कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मोतीझील में चल रहे लंगर में शातिरों का गिरोह इस कदर एक्टिव रहा कि करीब आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया। शातिर भारी भीड़ का फायदा उठाकर किसी का मोबाइल तो किसी का पर्स पल भर में उड़ाकर फुर्र हो गए। गोविंद नगर छह ब्लॉक निवासी राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को वह लंगर छकने गए थे, कोई उनका मोबाइल चोरी कर ले गया। गोविंद नगर के अमनजीत का पर्स व मोबाइल तो सफीपुर में रहने वाली कृतिका का मोबाइल भी शातिर उड़ा ले गए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में की। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...