लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर। बुधवार को श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने हाथीपुर स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा पहुंचकर मत्था टेका। इस दौरान उन्हें सरोपा भेंट किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरू नानक देव जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें जीवन में करुणा, विनम्रता और समरसता का संदेश देती हैं। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आपके बीच आकर सुखद अनुभूति हो रही है। गुरु नानक देव जी महराज के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने जनपदवासियों के मंगल व कल्याण के लिए कामना की। डीएम एसपी ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी प्रसाद परोसा और लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर सरदार कुलवंत सिंह खैरा, ग...