गोरखपुर, नवम्बर 5 -- गोरखपुर, निज । सिख धर्म के संस्थापक सतगुरु श्री गुरुनानक देव महाराज जी के प्रकाशपर्व को लेकर गुरुद्वारा जटाशंकर में पिछले एक माह से लगातार विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह परंपरागत निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा की गई। शाम 6.30 से रात्रि 10 बजे तक बाहर से आए विश्वप्रसिद्ध रागी जत्थे और कथावाचकों ने अपनी प्रस्तुतियां से लोगों का मन मोहा। वहीं देर रात लंगर सेवा में संगत की खूब भीड़ और गुरुद्वारा की साज-सज्जा ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि बुधवार को गुरुद्वारा में कई हजार लोगों की जुटान होगी। इस दौरान भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रकाश उत्सव समागम सुबह 8 बजे से आरंभ होकर रात दस बजे तक चलेग...