कोडरमा, मई 31 -- झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। सिख पंथ के पंचम गुरु श्रीगुरुअर्जुन देव जी का शहीदी दिवस शुक्रवार को डॉक्टर गली स्थित गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा ने मनाया गया। इस अवसर पर विशेष दीवान का आयोजन किया गया। गुरु जी की याद में छबील लगाई गई और लोगों को संदेश दिया गया कि सेवा में लगे रहने से ही जीवन का सच्चा सुख मिलता है। इस दौरान गुरुद्धारा परिसर के हॉल में लगे एसी हॉल का प्रो. दलजीत कौर ने उद्घाटन किया। इस दौरान जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल.... के उदघोष से वातावरण गूंजायमान होता रहा। मौके पर सिख समाज के अलावा विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। गुरुद्वारा में पाठ करते हुए पटना से आए रागी जत्था जगतार सिंह ने बताया कि 1606 में आज ही के दिन मुगल शासक जहांगीर ने उनकी जघन्य तरीके से यातना देकर हत्या करवा ...