उरई, जनवरी 19 -- कालपी। लंगरपुर और नगर के नजदीक कृषि कार्य कर रहे किसान आवारा गोवंशो से परेशान हैं। सोमवार को एसडीएम को पत्र सौंप नगर स्थित गोशाला से उन्हें छोड़ने का भी आरोप लगाया है नगर के समीप स्थित मौजा लंगरपुर, चाहीपुर,चकलोहा मण्डी, कालपी खास‌ सहित आधा दर्जन से अधिक मौजा स्थित है जिसमे नगर तथा आसपास के गांव निवासी कृषक कृषि कार्य करते हैं लेकिन अब वह आवारा गौवंशो से परेशान है जो उनकी फसलो को सफाचट ही नहीं कर पा रहे है बल्कि उनकी जान के भी दुश्मन बने हुए है। सोमवार को किसान आबिद, भानुप्रताप सिंह, प्रभुदयाल, छोटेलाल,फूल सिंह, रामविलास, शंकर आदि ने उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को पत्र सौंपकर कहा है कि आवारा गौवंश उनकी फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है जिसके चलते वह खेतो पर रहकर अपनी फसलो की रखवाली करते हैं लेकिन इन आवारा गौवंशो के बीच मौजूद ...