उरई, दिसम्बर 7 -- कालपी। लंगरपुर का नलकूप 15 दिन से खराब है। इससे किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। कालपी क्षेत्र का ज्यादातर भूभाग समतल नहीं है। इससे नहरों से सिचाई बेहद कम मात्रा में हो पाती है। इससे सिचाई का एकमात्र साधन नलकूप है। इसलिए क्षेत्र में सैकड़ों नलकूप लगे हैं। हालांकि रखरखाव के अभाव में सरकारी नलकूप अब सही से काम नहीं कर रहे हैं। इससे विगत कुछ वर्षों से किसानों ने अच्छे उत्पादन के चलते बड़ी संख्या में निजी नलकूपों की भी स्थापना कराई है। लेकिन राजकीय नलकूपों की साख खराब होती जा रही है। आलम यह है कि बुवाई का समय अंतिम पाएदान पर चल रहा है लेकिन अभी भी कई नलकूप खराब है। किसान प्रभू निषाद के अनुसार मौजा लँगरपुर में लगा राजकीय नलकूप विगत 15 दिन पूर्व खराब हुआ था जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है जिसके चलते उक्त क्षेत्र में बड़ी मात्...