पीलीभीत, मई 13 -- लंगड़ी बाघिन की लोकेशन न मिलने पर अब विभागीय अधिकारियों ने उत्तराखंड के अफसरों से संपर्क साधा है। ताकि सुरई समेत अन्य रेंज में लोकेशन को लेकर जानकारी की जा सके। रात भर टीमों ने मचान से लेकर जंगल के सघन क्षेत्रों में मॉनीटरिंग की पर लंगड़ी बाघिन की लोकेशन नहीं मिल सकी। पिछले दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक लंगडी बाघिन का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद वन अधिकारियों ने एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी थी। शासन ने लंगडी बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के निर्देश दिए थे। बाघिन कमजोर होने के चलते बगैर ट्रेंकुलाइज किए पकड़ने के लिए पिंजरे को लगाया गया था। पर बाघिन पिंजरे के इर्द-गिर्द भी नहीं फटकी। इसके बाद से लगातार जंगल में थर्मल ड्रोन और कैमरा ट्रिपिंग के जरिए बाघिन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पर बाघिन की लोकेशन नह...