पीलीभीत, मई 10 -- एपीसीसीएफ प्रोजेक्ट टाइगर ललित वर्मा अचानक लखनऊ से पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचे और यहां प्रभारी एफडी विजय सिंह समेत डीएफओ भरत कुमार डीके और रेंजरों के साथ विमर्श किया। साथ ही अब तक लंगडी बाघिन की लोकेशन न मिलने पर हैरानी जताई। कहा कि समन्वय के साथ बाघिन की लोकेशन को ट्रेस कर उसे पकड़ा जाए। स्वास्थ्य परीक्षण कर उसका उपचार कराया जाए। पीटीआर के प्रभारी फील्ड डायरेक्टर रहे एपीसीसीएफ ललित वर्मा शुक्रवार को लखनऊ से पहुंचे और यहां आकर पांचों ही रेंज का निरीक्षण किया। साथ ही पीटीआर के प्रभारी व सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार को साथ लेकर लंगड़ी बाघिन की लोकेशन के बारे में जानकारियां हासिल की। कहा कि लंगड़ी बाघिन को जल्द ट्रैक कर उसकी लोकेशन लें ताकि कमजोर मानी जा रही बाघिन को जल्द उपचार दिया जा सके। साथ ही जंगल में बाघों व शावक...