गोपालगंज, मई 21 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले में बरसात से पहले पशुओं को मौसमी संक्रामक रोगों से बचाने को लेकर पशुपालन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले 1 जून से लंगड़ी और गलाघोंटू से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा। टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए जिले के 198 पंचायत वेक्सीनेटरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विभाग के अनुसार ये बीमारियां खासकर बरसात में तेजी से फैलती हैं । जिससे पशुओं की उत्पादकता से लेकर प्रजनन क्षमता तक प्रभावित होती हैं। पशुपालन विभाग ने जिले के सभी 26 पशु अस्पतालों को निर्देश दिया है कि बरसात से पूर्व सभी जरूरी दवाएं, जांच किट और उपकरणों का पर्याप्त भंडारण कर लें। साथ ही, गंभीर रोग से पीड़ित पशुओं की देखभाल के लिए चलंत पशु चिकित्सकों और मोबाइल वैन को भी तैयार रहने को कहा गया है। विभाग ने बाढ़ संभावित इलाको...