पीलीभीत, मई 7 -- लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन को निगरानी टीम ने ट्रेस कर लिया है। बाघिन को बिना ट्रैंकुलाइज किए बिना ही पकड़ने का प्रयास विशेषज्ञों की टीम कर रही है। इसके बाद ही अग्रिम कोशिशें की जाएंगी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों एक बाघिन की वीडियो वायरल हुई थी। इसमें वह लंगड़ा कर चल रही थी। इस पर पीटीआर प्रशासन ने एफडी व शासन में पत्राचार कर बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मांगी थी। शासन से अनुमति आने पर निगरानी टीमें अपने काम में लगी हुई थी। मंगलवार को अचानक जंगल में लंगड़ा कर चलने वाली बाघिन की लोकेशन वन कर्मियों को मिल गई। बिना ट्रैंकुलाइज किए ही बाघिन को बाघिन को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पिंजरा लगा कर उसमें बाघिन का पसंदीदा भोजन मीट रखा गया है। ताकि बाघिन को आसानी से रेसक्यू ...