गढ़वा, जुलाई 10 -- बिशुनपुरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सारो गांव के लंगड़ा मोड़ स्थित नाले पर पुलिया निर्माण न होने के कारण बरसात में लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में नाले में पानी भर जाने के कारण स्थानीय लोगों को प्रखंड मुख्यालय या अन्य जगहों पर जाने के लिए अधिक दूरी तय कर दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ता है। कई बार तो ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर आना जाना करते हैं। स्कूली बच्चे भी नाला पार कर स्कूल आना जाना करते हैं। उससे उनके लिए हमेशा खतरा बना रहता है। नाला पार नहीं करने पर लोगों को पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। बच्चों को भी अधिक दूरी तय कर पिपरीकला स्थित प्लस टू स्कूल पढ़ाई के लिए आते हैं। नाले में पानी भरने के कारण मवेशियों के लिए भी परेशानी होती है। परेशानियों को देखत...