गोड्डा, फरवरी 16 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । सदर प्रखंड गोड्डा के घाट बंका पंचायत के लंगड़ा डीह गांव के चैताल पर ग्रामीणों की बैठक बुलाई गयी। जिसमें गठबंधन दल झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों समर्थक उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता घाट बंका ग्राम पंचायत की मुखिया उस्तरा बीबी ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने मांग किया कि 1985 से घाट बंका मैदान में सिद्धू कान्हू शिरोमणि मेला लगता जाता था। जिसका आयोजन कुछ दिनों से बंद है। उसी हम सभी आदिवासी मूलवासी मिलकर फिर से शुरू करना चाहते हैं क्योंकि ये क्षेत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधान सभा क्षेत्र के सुन्दर पहाड़ी प्रखंड के बॉडर पर है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय समिति सदस्य सह संयोजक मंडली सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा राजेश मंडल ने बैठक से ही उद्योग मंत्र...