रुद्रपुर, मई 17 -- खटीमा। उत्तराखंड के सुरई रेंज से लगे महोफ रेंज उत्तर प्रदेश के चूका में लगड़ा कर चल रही बाघिन का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। बाघिन की तलाश में यूपी और उत्तराखंड के वनाधिकारियों के साथ ही चिकित्सकों का दल खोज में जुटा हुआ है। शनिवार को बाघिन की तलाश में वन विभाग महोफ रेंज के अधिकारी और पशु चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ लगातार हाथियों की और पैदल गश्त कर खोजने में जुटा है। अभी तक महोफ और सुरई रेंज की सीमा पर सुरई रेंज के द्वारा लगाए गए आधा दर्जन कैमरे में भी बाघिन की कोई मूवमेंट इधर नहीं दिखी है। बाघिन की तलाश में दोनों रेंज के स्टाफ लगातार खोजबीन जारी किए हुए है। रेंज अधिकारी सुरई आरएस मनराल ने बताया कि अभी तक बाघिन का कोई मूवमेंट उत्तराखंड की ओर नहीं दिखा है। लगातार कैमरों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही स्टाफ की भी तैनाती की ...