पीलीभीत, मई 4 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व में। लगड़ा कर चल रहे बाघ का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को हालांकि विभाग ने पुराना बताया है पर जानकारी लगने पर निगरानी के आदेश दिए हैं। बाघ की वीडियो वायरल होने के बाद जंगल की सभी पांचों रेंज में ऐसे वन्य जीवो पर नजर रखी जा रही है। जिससे वन्यजीव को ट्रेस किया जा सके। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुरानी है। फिर भी नजर रखने के निर्देश वनकर्मियों को दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...