गिरडीह, दिसम्बर 22 -- जमुआ। लंगेश्वरी बाबा मेला समाधि स्थल खरगडीहा में 23 दिसंबर को एक बैठक आहूत की गई है, जिसमें मेला प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था के समस्याओं से संबंधित चर्चा होगी। उक्त बैठक में लंगेश्वरी बाबा मेला के आयोजन से संबंधित तथा नागरिक भाग लेंगे। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी खोरीमहुआ द्वारा पत्रांक 2379 दिनांक 20 दिसंबर द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें लंगेश्वरी बाबा मेला के आयोजन से संबंधित बैठक में भाग लेने की अपील की गई। लंगटा बाबा मेला समिति द्वारा खरगडीहा में चादर चढ़ाने एवं मेला का आयोजन दिनांक 31/12/ 25 से दिनांक 05/01/2026 तक आयोजित किया जाएगा। दिनांक 03/ 01/ 2026 को चादरपोशी कार्यक्रम निर्धारित है। इस अवसर पर आसपास क्षेत्र समेत कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी न...