गिरडीह, मई 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (समिति) की शासी निकाय की बैठक की। जिसमें अधिसूचित पर्यटन स्थलों के विकास हेतु योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। नए पर्यटन स्थलों का चयन से संबंधित समीक्षा कर जरुरी दिशा-निर्देश दिया गया। जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा कि जिले में विभिन्न श्रेणी में कुल 43 पर्यटक स्थल अधिसूचित है। सभी अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर मुलभूत सुविधाएं यथा- साइनेज, डस्टबिन, सीटिंग बेंच एंड ड्रिंकिंग वाटर अधिष्ठान, सोलर लाईट से संबंधित प्रस्ताव को क्रमवार रखा गया। जिसपर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। जिलान्तर्गत विभिन्न मदों व विभागों से चल रहे विकास कार्यों की भी डीसी ने समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिया। प्रतिनिधियों ने बताए...