बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। शहर के गांधी मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से श्रीरामलीला मेला व लीला मंचन कार्यक्रम चल रहा है। एक ओर दिनभर मेला में दुकानें एवं खेल-तमाशे लगाने का कार्य चल रहा है। लीला मंचन में राणव जन्म की लीला का मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया तो लंकापुरी में बधाइयां बजीं और खुशी में डोल-नगाड़े बजे। सोमवार को शहर के श्रीरामलीला मेला में कमेटी की ओर से लीला का मंचन कराया गया। श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी ने रात को आठ बजे के बाद लीला का मंचन शुरू कराया। जिसमें दरभंगा बिहार से आये मिथिला नाट्य कला परिषद के कलाकारों ने मंच पर रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया। यहां मंचन में मंच पर कलाकारों द्वारा रावण, कुंभकरण, विभीषण जन्म का मंचन किया गया। जिसके बाद लंकापुरी में पता चलता है कि रावण का जन्म हुआ है। जिसके बाद लंकाप...