पीलीभीत, सितम्बर 7 -- पीलीभीत। अनंत चतुर्दशी पर श्री रामलीला महोत्सव संचालन समिति ने श्री रामलीला झंडी यात्रा निकाली। झंड़ी यात्रा परमठ मंदिर से प्रारंभ होकर जेपी रोड, लोहा बाजार, पुराना गंज, नई बस्ती चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए बैंड बाजों के साथ रामलीला मैदान पहुंची। यहां रामलीला मैदान में लंकापति रावण की प्रतीक काली झंडी तथा प्रभु राम की प्रतीक पीली झंडी का सर्वराकर महंत ओमकार नाथ शर्मा ने वेद मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण पूजा अर्चना की। काली झंडी लंका में तथा पीली झंडी पंचवटी में स्थापित की गई। अनंत चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर 140 वें श्री रामलीला महोत्सव का प्रारंभ झंडी स्थापना से हुआ। महंत पंडित ओमकार नाथ शर्मा ने बताया कि दिनांक 15 सितंबर को प्रभु रामजन्म से महोत्सव में लीलाओं का शुभारंभ होगा। सुनील मिश्रा, अमरीश शर्मा अम्बू, र...