शामली, अक्टूबर 4 -- रामलीला मंचन में गुरूवार को लंकादहन के बाद देर रात मंचन स्थल पर पहुंचे राम का राजतिलक हुआ जिसमे कस्बे के लोगो ने श्रद्धा भक्ति के साथ भाग लिया। जलालाबाद के रामलीला ग्राऊंड मे आयोजित रामलीला उत्सव का राम के राजतिलक के साथ समापन हो गया। रामलीला ग्राऊंड मे रावण दहन कर सीता एवं छोटे भ्राता लक्ष्मण एवं हनुमान व वानर संेना के साथ मंचन स्थल पर लौटे राम का नगर वासियो द्वारा भव्य स्वागत कर राजतिलक किया । राजतिलक उत्सव के बाद रामलीला ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं श्रीराम लीला मंचन सेवा समिति द्वारा विगत 18 दिनो तक चले भव्य आयोजन को सफल बनाने मे सहयोगी रहे कलाकारो को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया । इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने रामकाज मे लगे कलाकारो की प्रशंसा की । उन्होने कहा कि यह आयोजन भारत की प्राची...