कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तिर्वा, संवाददाता। बाबा पंचमुखी सन्मार्ग संस्था द्वारा रामलीला महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है। सप्तम दिवस की लीला में कलाकारों ने बालि वध व लंका दहन की लीला का मंचन किया। लंका दहन की लीला देख दर्शकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला में तमाम लोगों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण व माता सीता की आरती उतारकर सप्तम दिवस के लीला की शुरुआत कराई। लीला में बाहरी जनपदों से प्रसिद्ध कलाकारों ने भगवान श्री राम व सुग्रीव की मित्रता का वर्णन करते हुए दिखाया कि जब मां सीता की खोज करते समय भगवान श्री राम की सुग्रीव से मित्रता हुई थी। इसके बाद बाली वध व लंका दहन की लीला का मंचन किया। इस मौके पर अध्यक्ष मोनू दुबे, उपाध्यक्ष मनोज सविता, प्रवीन सविता, ब्रजेश सविता, मनीष सविता समेत समित...