प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 15 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी नगर के एक इंटर कॉलेज में श्री रामलीला मंचन में प्रभु राम लक्ष्मण भक्त हनुमान से मिले। हनुमान ने उन्हें वानरराज सुग्रीव से मिलवाया। अग्नि के समक्ष प्रभु राम और सुग्रीव की मित्रता कराई। सुग्रीव की व्यथा सुन प्रभु राम ने सुग्रीव को बालि से युद्ध के लिए भेजा। बालि और सुग्रीव में भयंकर युद्ध होने लगा। बालि वध के बाद लक्ष्मण ने सुग्रीव का राजतिलक किया। उसके पश्चात सुग्रीव सभी वानर दलों को सीता खोज सभी दिशाओं में भेजते हैं। हनुमान की पूंछ में आग लगते ही हनुमान ने लंका का दहन कर दिया। इसके बाद भक्त हनुमान और भगवान श्रीराम की जय जयकार करने लगे। इस मौक पर खंड विकाश अधिकारी पट्टी राजीव पांडेय, बृजेश सिंह, रामचरित्र वर्मा, निर्मल श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, गौरव श्रीवास्तव, हरिकेश बहादुर ...