हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। रामलीला मैदान में रामायण का मंचन किया जा रहा है। मंगलवार की शाम को शोभा यात्रा रेलवे रोड स्थित लाला शंभूमल धर्मशाला से शुरु होकर रामलीला मैदान में संपन्न हुई। जिसमें प्रभु राम और लक्ष्मण माता सीता की खोज की झांकी ने सबका मन मोह लिया। मेलाधिकारी अखिलेश मित्तल ने कहा कि वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकार मंच पर प्रस्तुति दे रहे है। भगवान हनुमान का माता सीता मिलन और लंका दहन की लीला का बड़ा सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया। माता सीता और भगवान हनुमान का मिलन देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। भगवान हनुमान ने लंका दहन की तो पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, मंत्री संदीप जिंदल, लक्ष्मी नारायण मोदी, सुनील गोयल, पवन सिंघल, नवनीत मित्तल, उदित गुप्ता, केशव शर्मा, विपिन कुमार, मनोज...