गया, सितम्बर 24 -- लंका दहन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने बुधवार को लखनपुर पंचायत स्थित रसलपुर गांव के खेल मैदान का निरीक्षण किया। डीएम शशांक शुभांकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने वीर कुंवर सिंह क्लब सह पूजा समिति के अध्यक्ष हरे राम सिंह से कई सुरक्षा बिंदुओं पर सवाल किए। डीएम ने ब्रेकिंग को मजबूत करने का निर्देश दिया, जबकि एसएसपी ने कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर जनता पुलिस सहयोग समिति व शांति समिति के अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद सिन्हा ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कई समस्याओं के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज पर रात में लाइट नहीं जलने से राहगीरों को दिक्कत होती है। साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान अबगिला बाजार की गलियों ...