गंगापार, अक्टूबर 17 -- फूलपुर क्षेत्र के दीवानगंज स्थित आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित वार्षिक रामलीला उत्सव का रंग अब अपने चरम पर है। दशकों पुरानी यह रामलीला फूलपुर क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। यहां की रामलीला न केवल आसपास के गांवों बल्कि शहर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करती है। परंपरा के अनुसार, हर वर्ष आश्विन मास में दशहरा से पूर्व रामलीला का आयोजन किया जाता है, जिसमें श्रीराम के जीवन चरित्र के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाता है। कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि आदर्श रामलीला कमेटी की स्थापना लगभग 67 वर्ष पूर्व हुई थी, जिसका उद्देश्य लोक संस्कृति को संरक्षित करना और आने वाली पीढ़ियों तक धर्म और मर्यादा का संदेश पहुंचाना है। गुरुवार की रात का मंचन विशेष रूप से दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रहा। मंच...