वाराणसी, अगस्त 28 -- वाराणसी, संवाद। लंका थाना परिसर में बुधवार की रात एक सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना के बाद समझौता के लिए घटना के बाद देर रात तक थाना परिसर में पंचायत हुई। हालांकि, मामला नहीं सुलझने पर चोटिल सिपाही ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। मनोज सिंह सेना से रिटायर है। इस समय लंका थाने में सिपाही पद पर तैनात है। लंका थाने पर ही हेड कांस्टेबल ड्यूटी मुंशी भानु प्रताप सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश सरोज तैनात हैं। सिपाही मनोज सिंह का आरोप है कि ड्यूटी मुंशी आए दिन उसे कैंटीन से शराब लाने के लिए परेशान करते हैं। कैंटीन से शराब न लाकर देने से खार खाये थे। उसको बुधवार रात 9.40 बजे उन्हें थाने के दो सिपाहियों का फोन आया। फोन पर दोनों ने थाने के पीछे बैरक में आने को कहा। मनोज सिंह ने बताया कि जब वह थाने के ...