वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, संवाददाता। रेप पीड़िता का बच्चा बेचने के मामले में नई बात सामने आई है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि छह महीने तक लंका थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। हर बार बेटी को पुलिस लौटा देती। बाद में एडीसीपी नीतू कादयान से मिलकर जानकारी दी गई। तब लंका पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोप लगाया कि आरोपी को बचाने के लिए घरवालों ने उसे दिल्ली भेज दिया था। वहीं, लंका थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला डेढ़ वर्ष से अधिक का है। डॉक्टर, नर्स सहित अन्य आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि ढेलवरिया भेलूपुर के निखिल ने पड़ोसी युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया था। गर्भवती होने पर लांछन लगाते हुए गर्भ गिराने का दबाव बनाया। शादी से भी इनकार कर दिय...