आगरा, दिसम्बर 3 -- तीर्थ नगरी में मार्गशीर्ष तेरस के दिन दर्जनभर से अधिक नागा अखाड़ों के साधुओं ने हरिपदी गंगा में शाही स्नान किया। हरिपदी में शाही स्नान के बाद नागा साधुओं के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा व आरती कर लोगों ने स्वागत किया। बुधवार की दोपहर नागा साधुओें की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हरिपदी गंगा किनारे स्थित आश्रम से शुरू हुआ। नागा साधुओं की शोभायात्रा में उनके गुरूओं की दर्जनभर झांकिया शामिल थी। नागा अखाड़ों के महंत रथ पर सवार होकर निकले। शोभायात्रा मोहल्ला चक्रतीर्थ, बारू, चौदहपौर तिराहा, बड़ा बाजार, लहरा रोड, रामसिंहपुरा होती हुई कटरा बाजार पहुंची। उसके बाद मोहल्ला बदरिया होती हुई हरिपदी किनारे शोभायात्रा का समापन हुआ। उसके बाद नागा साधुओं ने अपने गुरू को हरिपदी गंगा में...