आजमगढ़, जून 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में एक सप्ताह पूर्व घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को एसओजी व शाहगंज पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय उमरी के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। तीनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहे थे। दो साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मंगलवार को चुर्क स्थित पुलिस लाइन में हत्या का खुलाशा किया। उन्होंने बताया कि मराची गांव निवासी अमरनाथ यादव की 17 जून को घर के बाहर सोने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र अनिल यादव की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसपी की तरफ...