चम्पावत, अक्टूबर 9 -- लोहाघाट सीमा पर स्थित रौंसाल में तीन दिनी कुमाऊं एकता महोत्सव जारी है। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची है। दूसरे दिन लोक गायक ललित मोहन जोशी, ईशा मर्तोलिया और क्षेत्रीय कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किए। बुधवार को मुख्य अतिथि सतीश पांडेय ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी ने टक टकाटक कमला बाटूली लगाए..., बैठी रैछे मेरी भानू खिड़की मा.., देख मोहना भानू खिल खिल हंसना.., नानी नानी सीमा प्यार करछू.., आगो सुवा आर्डर जानछ मैले बार्डर कश्मीर की डानी मा.. और राइफल मेरी कानि मा.. गीत पेश किए। ईशा मर्तोलिया ने मेरा मायादार.. समेत तमाम गीत पेश किए। सोनू कलमधारी ने कुमाउंनी, गढ़वाली व नेपाली गीत की प्रस्तुति दी। यहां समिति अध्यक्ष सतीश भट्ट, संजय पांडेय, बसंत भट्ट, मोहन सिंह, चंद्रकांत तिव...