शाहजहांपुर, मई 4 -- रौसर कोठी तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के पास दो ढाबाें से अवैध रूप से शराब पिलाने तथा मांस परोसने पर हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाई की मांग की है। दिए गए पत्र में बताया कि, जिन ढावों पर शराब पिलाई जाती है, वह हनुमान मंदिर के पास हैं। उन्होने कहा कि, अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है और मांस परोसा जाता है। इसके अवशेष उक्त ढाबा वाले मंदिर के आसपास ही फेंक देते हैं। जिससे आसपास के लोग बहुत परेशान रहते हैं। लाेगों के निकलने तथा पूजा करने में उनका काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एवं वहां पर शराबियों द्वारा हरदंग मचाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...