पटना, मई 23 -- रौशन हत्याकांड में पुलिस ने गुरुवार को बुल्ला, विक्की समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। रौशन की मां संगीता देवी ने चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अब तक कोई आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए हैं। लोगों का आरोप है कि आरोपित बुल्ला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की होती तो शायद बुधवार को रौशन कुमार की हत्या नहीं होती। बुल्ला पांच-छह महीने से रौशन के पीछे पड़ा था। सूत्रों के अनुसार, शराब धंधे को लेकर दोनों साथ हुए थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों में विवाद हो गया। 28 जनवरी को लखनीबिगहा में एक चाय दुकान पर दोनों में कहासुनी हुई और बुल्ला ने रौशन को गोली मार दी थी। हालांकि रौशन की जान बच गई थी। इस संबंध में दानापुर थाने में बुल्ला के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लेकिन घटना के च...