खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। नगर संवाददाता केसरी नंदन व्यायाम शाला द्वारा महा दंगल प्रतियोगिता का गुरुवार को आयोजन किया गया। 137वां गोपाष्टमी मेला के अवसर पर विराट महा दंगल कार्यक्रम का आयोजन गोशाला परिसर स्थित अखाड़े पर किया गया। मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी अमित कुमार कांत, सुजाता रानी पासवान वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 27 ,केसरी नंदन व्यायाम शाला मंत्री शंकर सिंह,गोशाला कमेटी मंत्री प्रदीप दहलान, रविंद्र कुमार अध्यक्ष श्री नंदन व्यायामशाला, रणजीत सिंह , छोटू पोद्दार ,मंकेश कुमार मीडिया प्रभारी केसरी नंदन व्यायाम शाला आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं मौके पर चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी ने कहा सभी पहल वान खेल भावना के साथ खेलें। खेल में हार जीत होते रहती है। मै सभी खिलाड़ियों के उ...