सीवान, दिसम्बर 1 -- सीवान। उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सीवान विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन पर प्रशंसा पत्र जारी किया है। माह अक्टूबर तक की समीक्षा अवधि में बिलिंग एफिशिएंसी, कलेक्शन एफिशिएंसी व एटी एंडसी लॉस में उल्लेखनीय सुधार को लेकर कंपनी प्रबंधन ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है। एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार की ओर से जारी पत्र में सीवान प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार को विशेष रूप से प्रशंसा पत्र दिया गया है। समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार सीवान प्रमंडल ने 93.11 प्रतिशत बिलिंग एफिशिएंसी, 88.33 प्रतिशत कलेक्शन एफिशिएंसी दर्ज की है। जबकि एटी एंड सी लॉस घटकर 17.75 प्रतिशत आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...