गया, अगस्त 25 -- प्रखंड के मध्य विद्यालय रौशनगंज के छात्र-छात्राओं के बीच सोमवार को स्कूल बैग एवं पाठ सामग्री का वितरण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रभाकर ने बताया कि विभिन्न वर्गो के छात्र-छात्राओं के बीच वर्ग शिक्षक दिलीप ,कुमार, धीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सत्यवती कुमारी, मनाली मीना आदि शिक्षकों ने बच्चों को बैग वितरण किया। बच्चे बैग पाकर काफी खुश नजर आए। अष्टम वर्ग की छात्रा पूजा कुमारी, नंदिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी, आंचल कुमारी विशाखा कुमारी ने इसके बताया कि हमलोग को कॉपी, किताब, पेंसिल, पेन, बैग आदि मिल जाने से पढ़ाई में काफी सुविधा मिलेगी। सभी बच्चे इसे सुरक्षित भी रखेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार कुमार ने बताया कि बच्चों को पाठ सामग्री मिल जाने से बच्चों ने सरकार और विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है। पवन ...