गया, जुलाई 25 -- गया जी के रौशनगंज थाना क्षेत्र के इटवां गांव में सनकी ससुर ने अपनी बहू पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी दोनों आंखें फोड़ दी। इसके बाद नाक भी काट दी। ससुर ने खाना खिलाने के विवाद में घटना को अंजाम दिया। घटना गुरुवार आधी रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, इटवां गांव की लालो देवी अपने पति रवींद्र चौधरी, बेटा-बेटी और ससुर रामचंद्र चौधरी को खाना खिलाकर कमरे में सो रही थी। इस बीच करीब 10:30 बजे ससुर उसके कमरे का दरवाजा खोलकर घुस गया। सोयी अवस्था में ससुर ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी बहू की दोनों आखें फोड़ दी। इतना ही नहीं उसने बहू की नाक भी काट दी। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। फिर एंबुलेंस बुलाकर जख्मी महिला को बांकेबाजार सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ससुर घर छोड़कर फरार हो गया है। वह अपने साथ ...