बागेश्वर, फरवरी 28 -- गरुड़। राजूहा रौल्याना के पांच बच्चों को मिला राज्यपाल पुरस्कार। इन बच्चों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान के साथ राज्यपाल पुरस्कार की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुरस्कार हासिल किया। अब इन बच्चों को राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज पंत ने बताया कि पहली बार विद्यालय के दो स्काउट मनीष राणा, भरत गिरी और तीन गाइड विद्या, माही और काजल बिष्ट को स्काउट गाइड का राज्यपाल पुरस्कार मिला है। पुरस्कार मिलने पर शिक्षक दीपक पांडेय, भास्कर पंत, सोनू गोस्वामी, एसएमसी अध्यक्ष मदन गिरी ने प्रसन्नता व्यक्त की है। गरुड़ घाटी में भी इस उपलब्धिक पर लोगों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...