शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- फोटो:23:: कब्जा हटाने की कार्रवाई के बाद गांव में तैनात पुलिस। फोटो:24 ::: तिरपाल लगाकर कुछ इस तरह लोग खेतों में रह रहे हैं। जलालाबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायत रौली बोरी में सोमवार को हुए बेदखली और ध्वस्तीकरण अभियान के बाद मंगलवार को पूरे दिन प्रशासनिक और पुलिस फोर्स गांव में तैनात रही। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस की निगरानी में राजस्व और तहसील प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए रहे। गांव के अंदर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती रही और एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद रही। अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई के बाद कई ग्रामीणों ने खेतों में तिरपाल डालकर अस्थायी रूप से डेरा जमा लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बेदखली के बाद अब वे खेतों में ही रहकर गुज...