बदायूं, मार्च 4 -- गांव रौली में होलिका दहन स्थल पर गांव के कुछ दबंगो ने कब्जा कर लिया है। जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम और कोतवाली पुलिस से शिकायत कर होलिका दहिन की जगह कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है। सोमवार को गांव के चेतराम के नेतृत्व में गांव के दर्जन भर लोग कोतवाली शिकायत लेकर पहुंचे। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के दबंगों ने होलिका दहन स्थल पर चबूतरा बनाकर टिनशेड डाल कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे होलिका दहन करने में दिक्कत आ रही है। जिसे लेकर गांव में तनाव का माहौल है। गांव में राजस्व टीम भी मौके जांच कर चुकी है। नायाब तहसीलदार ने मौके पर चबूतरा का कुछ हिस्सा हटवाकर समस्या अस्थाई हल करने का प्रयास किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...