संवाददाता, अप्रैल 16 -- यूपी में बिजनौर के चंदक में कस्बा मंडावर में जिला बिजनौर के धामपुर से बारात आई थी। बैंक्वेट हाल में डीजे पर नाचने को लेकर घारातियों में कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने तमंचा निकालते समय गोली लगने से गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी के साथी की निशानदेही पर तालाब में फेंका गया तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार रात कस्बा मंडावर के मोहल्ला शाह विलयात निवासी मून्नू की पुत्री सोनम की धामपुर से बारात अलीजा बैंक्टहा में आई थी। सोमवार रात लगभग 11 बजे डीजे पर डांस करने को लेकर घारातीयो मे कहासुनी हो गई। इसी बीच सौरभ पुत्र अनिल ने अपनी अन्टी से तमंचा निकालते समय उसे खुद को गोली लगाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भर्...