आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर। रौनियार सेवा समिति (आरएसएस) व स्पंद अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर के दयाल ट्रेड सेंटर स्थित स्पंद अस्पताल के क्लीनिक में निःशुल्क मधुमेह जांच शिवर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 111 लोगों की उच्च रक्तचाप और शुगर, बीएमआई, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड की नि:शुल्क जांच की गई और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। शिविर में स्पंद हास्पिटल के निदेशक व समिति के संरक्षक मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ राम कुमार और उनकी टीम ने अपनी सेवा दी। इज अवसर पर रौनियार सेवा समिति के अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष महेश प्रसाद, बिनोद गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, स्वपन, सौविक, शशि, आकाश, दीपांजन, आसना, दिवाकर, सचिन, जयश्री का योगदान सराहनीय रहा. धन्...