देवघर, दिसम्बर 15 -- सारठ, प्रतिनिधि। रविवार शाम को सारठ शहीद गणेश पांडेय चौक स्थित टीवीएस शोरुम परिसर में रौनियार वैश्य समाज की बैठक की गई। इस दौरान जिला से आए पर्यवेक्षक अशोक कुमार साह व रूपेश व मुरारी प्रसाद साह की निगरानी में प्रखंड रौनियार वैश्य समाज की समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संतोष गुप्ता को अध्यक्ष, पप्पू कुमार साह को सचिव व राजेन्द्र प्रसाद साह को कोषाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया। बताया गया कि संगठन बनाने का मुख्य उद्देश्य अपने समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करना है। संगठन के माध्यम से समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। वहीं धार्मिक समाजिक समेत अन्य कार्यों में समाज के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उमेश गुप्ता, संजय गुप्ता, शेखर,राहुल, प्रे...