जामताड़ा, नवम्बर 2 -- रौनियार वैश्य समाज का जिला स्तरीय महासम्मेलन 8 को जामताड़ा, प्रतिनिधि। रौनियार वैश्य समाज द्वारा 8 नवंबर को जिला महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजय भगत ने बताया कि समाज के संगठनात्मक भावना को मजबूत करने और महिला एवं युवा सशक्तिकरण के लिए जिला महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इस महासम्मेलन में समाज के भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस महासम्मेलन में मुख्य रूप से समाज में नई ऊर्जा और नेतृत्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। बैठक में महिलाओं और युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर विशेष जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया जाएगा। सम्मलेन का उद्देश्य न केवल समाज में जागरूकता लाना है बल्कि नए सक्षम नेतृत्व को उभारना भी है। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रांत एवं संथ...