चाईबासा, जनवरी 12 -- चाईबासा। जेएसएससी की परीक्षा में चाईबासा के गांधी टोला निवासी पदम प्रसाद गुप्ता की छोटी पुत्री रानी गुप्ता के चयन होने पर रौनियर वैश्य संघ (गुप्ता समाज) चाईबासा द्वारा उनके आवास में मोमेंटो व पुष्पगुच्छ प्रदान कर रानी गुप्ता को सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि रानी गुप्ता ने रौनियर समाज एवं शहर को अपनी उपलब्धि से गौरवान्वित किया है। वहीं उन्होंने रानी गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की। रानी गुप्ता ने अपनी उपलब्धि पर कहा की मेरा चयन जेएस एससी परीक्षा के माध्यम से झारखंड सचिवालय, रांची के वित्त विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि माता-पिता एवं परिवारजनों के आशीर्वाद और सहयोग से संभव हो सका। मौके पर मुख्य रूप से रौनीयार वैश्य संघ (गुप्ता समाज) के अध्यक...