चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। रौनियार वैश्य संघ(गुप्ता समाज) की बैठक स्थानीय कैफेटेरिया चाईबासा में संघ के अध्यक्ष जयदीप प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में संघ के संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता, सचिव महावीर राम प्रसाद, उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष छोटू लाल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता एवं अन्य काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।उक्त बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह सह परिचय सम्मेलन दिनांक 16 मार्च को स्थानीय कैफेटेरिया चाईबासा के समीप स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित करने का निर्णय होली लिया गया। संघ संरक्षक अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि होली मिलन समारोह का परिचय सम्मेलन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...