देवघर, अगस्त 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। होटल सिटी स्क्वायर में रौनियार वैश्य महिला समिति देवघर द्वारा पवित्र सावन मास के अवसर पर सावन मिलन उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष लाजवंती गुप्ता तथा सचिव कंचन मूर्ति ने संयुक्त रुप से की। इस दौरान समिति की सभी सदस्य हरी साड़ियां, हरे परिधान, हरी चूड़ियां और पूर्ण श्रृंगार में सज-धज कर सावन एवं हरियाली तीज की परंपरा को जीवंत करती नज़र आईं। मौके पर सभी ने एक-दूसरे को सावन की बधाइयां दी तथा चूड़ी और सिंदूर का आदान-प्रदान कर सुहाग एवं सौभाग्य की मंगलकामनाएं की। कार्यक्रम में शिव-पार्वती के भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। सविता एवं खुशीका ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर श्याम चूड़ी बेचने आया गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत की। उसके बाद अन्य महिलाओं ने लोकगीतों पर सा...