रांची, अप्रैल 6 -- रांची। रौनियार विकास मंच बजरा ईकाई की ओर से इटकी रोड के आईटीआई बस स्टैंड के पास सेवा शिविर लगाया। शिविर के माध्यम से अखाड़ाधारियों और श्रीराम भक्तों का स्वागत हुआ। इस क्रम में चना, गुड, बिस्किट, टॉफी और शीतल पेय का वितरण किया गया। शिविर के आयोजन में अध्यक्ष संतोष गुप्ता, शंभु गुप्ता, कैलाश साहू, सत्येंद्र, रतन, विनय, अशोक, बम शंकर गुप्ता, दिलीप, अमित, टुलू गुप्ता, राज, कपिलदेव, अविनाश, पंकज, मिनाक्षी, दीपावली, रंगोली, पूर्णिमा कुमारी, सुमन व अन्य का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...