रुद्रपुर, नवम्बर 21 -- शक्तिफार्म। पीएमश्री इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र रौनिक विश्वास पुत्र रितेश ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रौनिक का चयन राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य बीएम तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों रसायन प्रवक्ता विनोद कुमार और हरिशंकर याज्ञिक के मार्गदर्शन में रौनिक ने हल्द्वानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था। यहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए रौनिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्र की इस सफलता पर प्रवक्ता सतीश राणा, राजकमल सिंह, हृदेश चौहान, प्रकाश भट्ट, शाहीन जहीर, गोविंद पोखरिया आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...