अयोध्या, जुलाई 14 -- अयोध्या संवाददाता। अपराध नियंत्रण की कवायद के तहत जनपद पुलिस ने दो और को दुराचारी घोषित किया है और इनकी प्राथमिक प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने नौशाद उर्फ भीम (30) पुत्र मो हनीफ तथा किशोली लाल उर्फ किशोर अली (52) पुत्र छिम्मीलाल नट निवासीगण शेखपुर जाफर थाना रौनाही को दुराचारी घोषित कर इनकी अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। नौशाद उर्फ भीम के खिलाफ रौनाही थाने में पशु क्रूरता,आबकारी व शस्त्र अधिनियम के तीन तथा बस्ती जिले के छवनी थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला,आयुध एक्ट,चोरी व धोखाधड़ी-कूटरचना के चार मामले दर्ज हैं, जबकि मो हनीफ के खिलाफ रौनाही थाने में हत्या व बलवा,गैंगस्टर एक्ट,आबकारी एक्ट,गोवध निवारण,मारपीट,गुंडा एक्ट समेत सात मामले दर्ज मिले हैं। --------

हिंदी हिन...