अयोध्या, नवम्बर 29 -- सोहावल,संवाददाता। एसआईआर गणना फॉर्म भरने में लोगों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर द्वारा रौनाही में एक सहायता कैंप का आयोजन किया। यह सहायता कैंप आगामी चार दिसंबर तक जारी रहेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,एसआईआर प्रक्रिया के लिए सोहावल ब्लॉक के प्रभारी छेदी सिंह,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद कैंप में पहुंच कर आवश्यक मार्गदर्शन के साथ साथ सहायता कैंप में लगे समाजवादी पार्टी के बीएलओ का उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...