आजमगढ़, मई 5 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रौनापार स्थित शहीद प्रतिमा पर पहलगाम में आतंकवादी घटना में मारे गए शहीदों को नमन कर कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। रौनापार कस्बा स्थित आंबेडकर पार्क पर नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के जिला प्रभारी अयोध्या तिवारी के नेतृत्व मे रविवार की रात करीब सात बजे पहलगाम में आतंकवादी घटना में मारे गए शहीदों की याद में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च आंबेडकर पार्क से निकल कर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए शहीद तिराहा पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जहां लोगों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। कैंडिल जुलूस में जिलाध्यक्ष मदन मोहन शुक्ला ,वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह, अनुराग, बालचंद साहनी,अभिषेक शुक्ला, मनीष, आशुतोष ओझा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...